$200 मिलियन सैलरी पर मेटा ने एप्पल के टॉप AI एक्सपर्ट को किया हायर
मेटा ने एप्पल के टॉप एआई एक्सपर्ट रुओमिंग पैंग को $200 मिलियन के पैकेज पर हायर किया है। एप्पल की एआई मॉडल टीम के प्रमुख रहे पैंग अब मेटा के 'सुपरइंटेलिजेंस ग्रुप' का हिस्सा होंगे। इससे पहले मेटा द्वारा कई अन्य टेक कंपनियों के एआई एक्सपर्ट्स को करोड़ों रुपयों में हायर किए जाने की भी खबरें सामने आई थीं।