₹2100 के भुगतान पर पीएम मुद्रा योजना के तहत ₹5 लाख का कर्ज़ देने का दावा है फर्ज़ी: PIB
पीआईबी ने 'X' पर बताया है कि एक अनुमोदन पत्र में ₹2,100 का भुगतान करने पर प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत ₹5 लाख का कर्ज़ दिए जाने का किया जा रहा दावा फर्ज़ी है। पीआईबी के अनुसार, वित्त मंत्रालय ने ऐसा कोई दस्तावेज़ जारी नहीं किया है। आधिकारिक रिफाइनेंस एजेंसी- मुद्रा छोटे बिजनेस या लोगों को डायरेक्ट कर्ज़ नहीं देतीं।