₹22 पर जा सकता है यह शेयर, कर्ज़ फ्री होने जा रही है कंपनी; लगातार है चर्चा में शेयर

पीसी ज्वेलर ने कहा है कि वह वित्त वर्ष 2025-26 के अंत तक कर्ज़ मुक्त होने की राह पर है। वहीं, यह शेयर वर्तमान में ओवरबॉट स्थिति में है और ₹20-22 के आसपास एक कड़ा प्रतिरोध स्पष्ट है। गौरतलब है कि लगातार चर्चा में बने पीसी ज्वेलर के शेयर शुक्रवार को 8% गिरकर ₹17.38 पर बंद हुए थे।

Load More