₹25 लाख के निवेश को 5 साल में ₹36 लाख बना देगी यह सरकारी स्‍कीम, जानें इसके 5 फायदे

नैशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट पर 7.7% का सालाना कंपाउंडिंग ब्याज मिलता है। इसमें एकमुश्त ₹25 लाख जमा करने पर 5-वर्ष में ₹36,47,582 हो जाएंगे। इस सरकारी स्‍कीम में निवेश पर टैक्स छूट का लाभ, रिटर्न की गारंटी, एफडी से बेहतर ब्याज मिलता है। इसपर बैंक या किसी वित्तीय संस्‍था से लोन ले सकते हैं और यह रिस्क फ्री इन्वेस्टमेंट विकल्प है।

Load More