₹25000/माह सैलरी पर चोरों की भर्ती करता था छत्तीसगढ़ का यह गैंग, देशभर में देता था 'सेवा'

रायपुर (छत्तीसगढ़) पुलिस ने एक अंतरराज्यीय मोबाइल चोर गिरोह का भंडाफोड़ कर इसके सरगना समेत 4 आरोपियों को पकड़ा है। रिपोर्ट्स के अनुसार, गिरोह का सरगना गरीब युवाओं को ₹25,000/माह सैलरी पर मोबाइल चोरी की ट्रेनिंग देकर देशभर में भेजता था। बकौल रिपोर्ट्स, इसका एक ग्रुप मोबाइल चुराता, दूसरा यूपीआई से पैसे निकालता और तीसरा पैसे आगे ट्रांसफर करता था।

Load More