₹2800 करोड़ का IPO ला रही है एजिस वोपैक टर्मिनल्स, ₹223-235 है प्राइस बैंड
एजिस वोपैक टर्मिनल्स लिमिटेड ₹2800 करोड़ का आईपीओ ला रही है जो 26-मई को निवेशकों के लिए खुलेगा और इसका प्राइस बैंड ₹223-235 है। कंपनी पैसों का इस्तेमाल उधारी चुकाने व मंगलुरु में क्रायोजेनिक एलपीजी टर्मिनल के कॉन्ट्रैक्ट अधिग्रहण के लिए करेगी। क्रिसिल के अनुसार, अलग-अलग तरल उत्पादों के लिए स्टोरेज टर्मिनल्स संचालित करने वाली यह सबसे बड़ी कंपनी है।