₹286 के मोनिका एल्कोबेव के शेयरों की हुई फ्लैट एंट्री, IPO को मिला था अच्छा रिस्पॉन्स
मुंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के एसएमई प्लैटफॉर्म पर मोनिका एल्कोबेव के शेयरों की बुधवार को ₹288.00 पर एंट्री हुई है। आईपीओ के तहत ₹286 के भाव पर शेयर जारी हुए थे और निवेशकों को महज 0.70% का लिस्टिंग गेन मिला। कंपनी के आईपीओ को निवेशकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिला था और ओवरऑल यह 4.08 गुना सब्सक्राइब हुआ था।