₹30110 करोड़ का ऑर्डर बुक, ₹15 का शेयर ₹419 पर पहुंचा; निवेशक मालामाल

मीटरिंग सॉल्यूशन्स प्रदान करने वाली कंपनी जीनस पावर के शेयरों में बीते 5-साल में 2700% का इज़ाफा हुआ है। कंपनी के शेयरों का भाव ₹15 से बढ़कर ₹419 के लेवल तक पहुंचने में सफल रहा। 31-मार्च तक के डेटा के अनुसार, कंपनी के पास ₹30,110 करोड़ का काम था जो कंपनी के मौजूदा मार्केट कैप के दोगुना से अधिक है।

Load More