$355 मिलियन में सन फार्मा ने पूरा किया चेकपॉइंट थेरेप्यूटिक्स का अधिग्रहण

सन फार्मा ने चेकपॉइंट थेरेप्यूटिक्स के अधिग्रहण के पूरे होने की घोषणा की है। गौरतलब है कि चेकपॉइंट थेरेप्यूटिक्स एक नैस्डैक (अमेरिकी स्टॉक एक्सचेंज) में लिस्टेड कंपनी है जो UNLOXCYT समेत सॉलिड ट्यूमर कैंसर के लिए उपचार विकसित करने पर काम करती है। इस सौदे का मूल्य नकद और माइलस्टोन भुगतान के रूप में $355 मिलियन का था।

Load More