₹4-5 लाख का नुकसान हुआ है: गुरुग्राम में नशे में धुत लोगों के हमला करने पर बाइकर
गुरुग्राम (हरियाणा) में एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने उनसे मारपीट करने वाले नशे में धुत आरोपियों की पहचान इंस्टाग्राम पर एआई टूल के ज़रिए कर ली है। इंजीनियर हार्दिक शर्मा ने बताया है कि उनकी बाइक भी तोड़ी गई और उनका ₹4-5 लाख का नुकसान हुआ है। उनकी बाइक ₹11 लाख की है जिसमें करीब ₹4 लाख का सामान लगा है।