₹449 तक जाएगा टाटा पावर का शेयर? ब्रोकरेज फर्म मॉर्गन स्टैनली ने बढ़ाया टारगेट प्राइस

ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म मॉर्गन स्टैनली ने टाटा पावर के लिए टारगेट प्राइस बढ़ाकर अपनी 'ओवरवेट' रेटिंग को बरकरार रखा है। मॉर्गन स्टैनली ने टाटा पावर का टारगेट प्राइस ₹425 से बढ़ाकर ₹449 किया है जिसका मतलब है कि फर्म को विश्वास है कि यह शेयर ₹449 तक जा सकता है। गौरतलब है, फिलहाल टाटा पावर का शेयर ₹402 पर है।

Load More