₹5,000/माह से ₹46 लाख सालाना वेतन तक, बेंगलुरु के 35 वर्षीय शख्स ने साझा किया अपना संघर्ष

बेंगलुरु के एक 35-वर्षीय वेब डेवलपर ने बताया है कि वह कैसे ₹5,000/माह की नौकरी से 10-वर्षों में ₹46 लाख/वर्ष के वेतन तक पहुंचा। उसने बताया, "माता-पिता मज़दूरी करते थे...बचपन में परिवार काम की तलाश में बेंगलुरु आ गया...मां कई घरों में घरेलू सहायिका थी।" बकौल शख्स, वह आज भी उसी कंपनी में कार्यरत है जहां से शुरुआत की थी।

Load More