₹5 लाख जीतने का मौका देने वाली रेलवे की इस प्रतियोगिता का आज है आखिरी दिन
भारतीय रेलवे द्वारा शुरू की गई राष्ट्रीय डिजिटल घड़ी डिज़ाइन प्रतियोगिता में contest.pr@rb.railnet.gov.in पर एंट्रीज़ भेजने के लिए आज यानी 31 मई आखिरी दिन है। प्रतियोगिता के विजेता को ₹5 लाख मिलेंगे। इस प्रतियोगिता के लिए 3 श्रेणियां (प्रोफेशनल्स, कॉलेज स्टूडेंट्स और स्कूल स्टूडेंट्स) हैं और हर श्रेणी में ₹50,000-50,000 के 5 सांत्वना पुरस्कार भी दिए जाएंगे।