$50 तक गिर सकती है तेल की कीमत: ट्रेडिंग डॉट कॉम के CEO
ट्रेडिंग डॉट कॉम के सीईओ पीटर मैकगायर ने कहा है कि आनेवाले महीनों में कच्चे तेल की कीमतें $50 प्रति बैरल तक गिर सकती हैं। उन्होंने कहा कि मांग कम होने और ओपेक प्लस द्वारा आपूर्ति बढ़ाए जाने से तेल की कीमतों पर असर पड़ सकता है। मैकगायर ने कहा कि यह अर्थव्यवस्था के लिए एक अच्छा संकेत होगा।