₹500 का शेयर ₹12400 पर पहुंचा, फिर आधा हुआ भाव; स्टॉक स्प्लिट व बोनस की तैयारी में कंपनी
केमिकल सेक्टर की कंपनी पौषक लिमिटेड के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की 11 अगस्त को बैठक बुलाई गई है जिसमें बोनस शेयर और स्टॉक स्प्लिट के प्रस्ताव पर विचार किया जाएगा। कंपनी का शेयर अगस्त 2016 में ₹500 के स्तर पर था जो अप्रैल 2022 में ₹12,400 पर पहुंचा। हालांकि, तब से अब तक इसमें करीब 53% की गिरावट आई है।