₹540/दिन की कमाई, हफ्ते में 2 कॉल की अनुमति; कैसी है प्रज्वल रेवन्ना की जेल की ज़िंदगी

पूर्व सांसद प्रज्वल रेवन्ना बेंगलुरु सेंट्रल जेल में कैदी नंबर 15528 के रूप में रह रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, सांसद रहते हुए ₹1.2 लाख/माह सैलरी पाने वाले रेवन्ना को अब जेल में काम करने पर अधिकतम ₹540/रोज़ाना की मज़दूरी मिलेगी। प्रज्वल को हफ्ते में सिर्फ दो बार 10-10 मिनट की फोन कॉल और एक बार मुलाकात की अनुमति है।

Load More