₹572 करोड़ के नए ऑर्डर मिलने से BEL में तेज़ी, छुआ 52 हफ्तों का सबसे ऊंचा भाव
भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (बीईएल) के शेयरों में सोमवार को कारोबार के शुरुआती घंटों में 1.20% की तेज़ी देखी गई और यह 52 हफ्तों के उच्चतम स्तर ₹373.50 पर पहुंच गया। गौरतलब है, कंपनी को हाल ही में ₹572 करोड़ के अतिरिक्त ऑर्डर मिले हैं जिनमें इंटीग्रेटेड ड्रोन डिटेक्शन ऐंड इंटरडिक्शन सिस्टम, सॉफ्टवेयर डिफाइंड रेडियो और डेटा कम्युनिकेशन यूनिट शामिल हैं।