₹580 करोड़ के मिले ऑर्डर, रॉकेट बन गया स्मॉलकैप स्टॉक; पहुंचा ₹320 के पार
स्मॉलकैप कंपनी टैलब्रोस ऑटोमोटिव कॉम्पोनेंट्स के शेयर बुधवार को 8% उछलकर ₹322.85 पर पहुंच गए। शेयर में तेज़ी की वजह कंपनी को घरेलू और एक्सपोर्ट्स मार्केट में ₹580 करोड़ के मिले ऑर्डर को माना जा रहा है। वहीं, कंपनी के शेयरों में पिछले 5 साल में 1,480% से अधिक की तेज़ी देखने को मिली है।