₹68 लाख की घड़ी पहने शाहरुख खान की तस्वीर हुई वायरल, जानिए इस घड़ी की खासियतें

आईफा 2025 के प्री-इवेंट में ऑडेमार्स पिगुएट की लिमिटेड एडिशन वॉच पहने शाहरुख खान की तस्वीर वायरल हो गई है। 18 कैरेट सैंड गोल्ड से बनाई गई ब्लू डायल वाली इस घड़ी की मार्केट वैल्यू ₹68 लाख है और दुनियाभर में ऐसी केवल 250 घड़ियां उपलब्ध हैं। यह घड़ी 28,800 वाइब्रेशन/घंटे और 52 घंटे के पावर रिज़र्व से लैस है।

Load More