₹70 लाख का बिजली बिल मिलने के बाद एमपी में बुज़ुर्ग का बढ़ गया BP, अस्पताल में करवाए गए भर्ती

विदिशा (एमपी) में एक बुज़ुर्ग बिजली उपभोक्ता को लगभग ₹70 लाख का बिल मिला है। उन्होंने कहा, "जैसे ही बिल देखा मेरा ब्लड प्रेशर बढ़ गया, चक्कर आए और अस्पताल ले जाना पड़ा।" 'दैनिक भास्कर' ने बिजली कंपनी के डीई अरविंद वर्मा के हवाले से कहा कि यह तकनीकी समस्या है और बिलों को ठीक किया जा रहा है।

Load More