₹75 वाला यह शेयर ₹175 की चाल के लिए है तैयार, सुशील केडिया का अनुमान

Kedianomics के फाउंडर सुशील केडिया ने आदित्य बिड़ला फैशन ऐंड रिटेल लिमिटेड (ABFRL) को बेहद मज़बूत लॉन्ग टर्म शेयर बताया है। उनके मुताबिक, ₹75 का यह स्टॉक ₹175 तक जा सकता है और ₹69 का आईडीएफसी फर्स्ट बैंक का शेयर ₹100 तक जा सकता है। उन्होंने कहा कि गेल और Petronet LNG में भी 60-70% की उछाल दिख सकती है।

Load More