₹78,000/माह कमाने वाले चेन्नई के कपल ने बताया 8.5 माह के बच्चे को पालने में हो रहा कितना खर्च

चेन्नई में रहने वाले एक कपल ने बताया है कि दोनों की कुल आय ₹78,000/माह है लेकिन सभी खर्चों के बाद उनके पास केवल 8,000 बचते हैं। 8.5 माह के बच्चे के माता-पिता इस कपल ने कहा, "मकान का किराया और डेकेयर पर ₹46,500...ग्रॉसरी/फल/सब्ज़ियों/दूध पर ₹10,000...ट्रांसपोर्टेशन पर ₹8,500...बेबी डायपर पर ₹3,000...और बिजली व गैस सिलिंडर पर ₹2,000 खर्च होते हैं।"

Load More