₹78 से अब ₹217 पर ट्रेड कर रहा यह शेयर; ब्रोकरेज फर्म ने कहा- ओवरवैल्यू है भाव, बेचो

ब्रोकरेज फर्म जेएम फाइनेंशियल ने उर्वरक कंपनी पारादीप फॉस्फेट्स लिमिटेड के शेयर को 'होल्ड' से घटाकर 'सेल' कर दिया है। ब्रोकरेज फर्म ने कहा कि कंपनी का शेयर ओवरवैल्यूड है और इसका टारगेट प्राइस ₹175 प्रति शेयर है। गौरतलब है, पिछले साल ₹78 के निचले स्तर पर कारोबार करने वाला यह मल्टीबैगर शेयर शुक्रवार को ₹217 के स्तर पर था।

Load More