8 फीट लंबी लौकी लेकर घूम रहे बुज़ुर्ग का वीडियो हुआ वायरल
इंस्टाग्राम पर एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें एक बुज़ुर्ग अपने कंधे पर करीब 8 फीट लंबी लौकी लेकर जाते नज़र आ रहे हैं। वीडियो बनाने वाले शख्स ने पूछा, "यह लौकी है?" जिस पर बुज़ुर्ग ने मज़ाक में कहा, "नहीं भिंडी है।" इस वीडियो को लेकर देखकर लोग उन्हें वेब सीरीज़ 'पंचायत' के 'नए प्रधान जी' कह रहे हैं।