₹85 का शेयर ₹130 पर लिस्ट, ऐडकाउंटी मीडिया इंडिया लिमिटेड की ऐसी है कारोबारी सेहत

डिजिटल मार्केटिंग सॉल्यूशंस मुहैया कराने वाली ऐडकाउंटी मीडिया के शेयरों ने शुक्रवार को बीएसई एसएमई पर ₹130 पर लिस्टिंग की। गौरतलब है, आईपीओ के तहत ₹85 के भाव पर इसके शेयर जारी हुए थे जिससे आईपीओ निवेशकों को 52.94% का लिस्टिंग गेन मिला। हालांकि, कुछ देर बाद ही कंपनी का शेयर टूटकर ₹123.50 के लोअर सर्किट पर आ गया।

Load More