'Baby Shark Do Do Do...', कैसे 90 सेकेंड के बच्चों के वीडियो ने बनाया $400 मिलियन का ब्रैंड

सिर्फ 90-सेकेंड्स का 'बेबी शार्क' वीडियो 2016 में एक छोटे कोरियाई स्टूडियो स्मार्टस्टडी ने बनाया था। इसकी मज़ेदार धुन, रंगीन विज़ुअल और आसान डांस स्टेप्स ने इसे दुनिया का सबसे ज़्यादा देखा जाने वाला वीडियो बना दिया। कंपनी को 'Pinkfong' के तौर पर रीब्रैंड किया गया जिसकी वैल्यूएशन अब $400-मिलियन हो गई है और इसका आईपीओ मंगलवार को लिस्ट हुआ।

Load More