'CID' शो पर एक एपिसोड में यूट्यूब वीडियो से क्लिप चुराने का लगा आरोप, छिड़ा विवाद
मुंबई के एक ग्रैफिटी आर्टिस्ट ने आरोप लगाया है कि 'सीआईडी' के हालिया एपिसोड (एसीपी प्रद्युमन की मौत) में उनके यूट्यूब वीडियो से ग्रैफिटी के क्लिप्स लिए गए हैं। आर्टिस्ट ने कहा, "मैंने देखा कि 'सीआईडी' में मेरा आर्टवर्क दिखाया गया है।" उन्होंने कहा, "मज़ेदार बात यह है कि...उन्होंने सड़क पर जाकर शूट करने के बजाय...यूट्यूब वीडियो से क्लिप्स लिए।"