'KBC' में दूसरों के लिए प्रतिभागी ने क्विट किया गेम, कलाम संग कर चुका है काम
'केबीसी-16' में हॉट सीट पर बैठे एक प्रतिभागी ने दूसरों के लिए गेम बीच में ही छोड़ दिया। डॉ. नीरज सक्सेना ने ₹3.20 लाख जीतने के बाद होस्ट अमिताभ बच्चन से कहा, "मैं चाहता हूं कि जो बचे कंटेस्टेंट हैं, उनको मौका मिले।" उन्होंने बताया कि वह पूर्व (दिवंगत) राष्ट्रपति डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम के साथ काम कर चुके हैं।