'MayDay' कॉल के बाद क्या होता है? जानिए इमरजेंसी की पूरी प्रक्रिया

MayDay कॉल मिलते ही ATC तुरंत सक्रिय हो जाता है। विमान की स्थिति, लोकेशन और इमरजेंसी की जानकारी ली जाती है। फिर राहत-बचाव कार्य शुरू होता है और नज़दीकी रनवे को खाली कराया जाता है। फायर ब्रिगेड-एंबुलेंस अलर्ट पर होती हैं, इमरजेंसी टीमें एक्टिव हो जाती हैं और नजदीकी अस्पतालों को सतर्क किया जाता है।

Load More