'PM बेरोज़गारी भत्ता योजना' के तहत युवाओं को नहीं मिल रहे ₹4,500: पीआईबी

'प्रधानमंत्री बेरोज़गारी भत्ता योजना' के तहत युवाओं को ₹4,500 मासिक वित्तीय सहायता मिलने वाली खबर फर्ज़ी है। पीआईबी ने बताया है कि यूट्यूब पर एक चैनल फेक थंबनेल के साथ लोगों को गुमराह कर रहा है जिसपर भरोसा नहीं किया जाना चाहिए। पीआईबी ने कहा, "योजनाओं से जुड़ी अधिकृत और सटीक जानकारी के लिए युवा https://myscheme.gov.in पर जा सकते हैं।"

Load More