'Prada' ने फैशन शो में श्रेय दिए बिना दिखाईं कोल्हापुरी चप्पलें, सोशल मीडिया पर हुआ ट्रोल
इटली की लग्ज़री फैशन ब्रैंड 'प्राडा' ने अपने स्प्रिंग/समर 2026 कलेक्शन में भारत को बिना श्रेय दिए कोल्हापुरी चप्पलें दिखाई हैं। वहीं, इसको लेकर सोशल मीडिया पर यूज़र्स ने 'प्राडा' को भारतीय संस्कृति को 'चोरी' करने के लिए ट्रोल किया है। एक यूज़र ने कहा, "पश्चिमी फैशन इंडस्ट्री भारतीय फैशन को कॉपी कर रही है।"