'Sugar Daddy' का क्या होता है मतलब? यही टी-शर्ट पहन धनश्री से तलाक लेने पहुंचे थे युजवेंद्र

क्रिकेटर युजवेंद्र चहल अपने तलाक वाले दिन 'Be Your Own Sugar Daddy' (अपने शुगर डैडी खुद बनो) लिखी टी-शर्ट पहनकर कोर्ट पहुंचे थे। 'शुगर डैडी' वह व्यक्ति होता है जो खुद से बहुत छोटी लड़की को डेट करता है और उसपर पैसे खर्च करता है। यह समझौते जैसा होता है जिसमें वह अपनी शुगर बेबी की ज़रूरतें पूरी करता है।

Load More