'Yuzi Bhai ने इसका करियर बना दिया' कहने वाले ट्रोलर्स को आरजे महवश ने दिया जवाब
क्रिकेटर युज़वेंद्र चहल की रूमर्ड गर्लफ्रेंड आरजे महवश ने 'यूज़ी भाई ने इसका करियर बना दिया' समेत अन्य कमेंट्स करने वाले ट्रोलर्स को जवाब दिया है। उन्होंने रील शेयर कर अपने करियर की झलकियां दिखाईं। रील में उन्होंने अभिनेता नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी संग अपनी आगामी फिल्म 'सेक्शन 108' की झलक दिखाई और बताया कि 2019 से क्रिकेट होस्ट कर रही हैं।