'अंग लगा दे' गाने को फिल्माने में लगे थे 12 दिन: कोरियोग्राफर टेरेंस

कोरियोग्राफर टेरेंस ने कॉमेडियन भारती सिंह के पॉडकास्ट में बताया है​ कि अभिनेत्री दीपिका पादुकोण की 'रामलीला' के गाने 'अंग लगा दे' को फिल्माने में 12 दिन लगे थे। टेरेंस ने कहा, "मैंने (टीम के लोगों से) कहा कितने दिन में गाना कराना चाहोगे? उन्होंने कहा- 4 दिन। मैंने कहा कि 10 दिन लगेंगे।" उन्होंने कहा, "2-दिन एक्स्ट्रा लगे थे"

Load More