अजय देवगन ने किराए पर दिया अपना मुंबई स्थित ऑफिस, 5 साल में कमाएंगे ₹3.3 करोड़
रिपोर्ट्स के मुताबिक, अभिनेता अजय देवगन ने अपना मुंबई स्थित ऑफिस स्पेस 'बॉम्बे डिज़ाइन सेंटर प्राइवेट लिमिटेड' को 5 सालों के लिए किराए पर दिया है। वह इसके लिए पहले ₹3 साल में प्रति माह ₹5.47 लाख किराया लेंगे जबकि अंतिम दो साल में प्रति माह ₹6.29 लाख किराया लेंगे। बकौल रिपोर्ट, वह 5 सालों में कुल ₹3.3 करोड़ कमाएंगे।