'अपनी जवानी में...', गोविंदा संग तलाक की खबरों पर 'गलतियों' को लेकर बोलीं पत्नी सुनीता

ऐक्टर गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा ने तलाक की अफवाहों पर एक टीवी शो में 'गलतियों' को लेकर अपनी बात रखी है। उन्होंने कहा, "40 साल तक साथ रहना मामूली बात है? हर आदमी गलती करता है यार। हर चीज़ की उम्र होती है। अपनी जवानी में कर लिया लेकिन 62 साल में इतने बड़े-बड़े बच्चे हैं...इंसान कैसे गलती करेगा?"

Load More