'अरे ना भाग रहा' कहते-कहते पुलिस को धक्का देकर UP में फरार हो गया रेप का आरोपी
बुलंदशहर (यूपी) में रेप के एक आरोपी को पकड़ने गई पुलिस को आरोपी धक्का देकर फरार हो गया जिसका वीडियो वायरल हुआ है। वीडियो में सादे लिबास में एक 'पुलिसकर्मी' आरोपी का हाथ पकड़े दिख रहा है और आरोपी कहता है 'अरे ना भाग रहा'। पुलिस ने मामले में ग्राम प्रधान समेत कई लोगों पर केस दर्ज किया है।