'आप' नेता की बेटी का कनाडा में मिला शव, 4 दिनों से थी लापता

ओटावा (कनाडा) में 4 दिनों से लापता वंशिका नामक भारतीय छात्रा का शव बरामद हुआ। वंशिका का शव बीच के पास से बरामद हुआ और वह 'आप' नेता देविंदर सिंह की बेटी थी। वहीं, घटना पर भारतीय उच्चायोग ने कहा, "मामले को संबंधित अधिकारियों के समक्ष उठाया गया है...शोक संतप्त परिजन व स्थानीय सामुदायिक संघों के साथ संपर्क में हैं।"

Load More