'आपको छूने का मन कर रहा...', UP में महिला से अश्लील बातें कर रहे दारोगा का ऑडियो आया सामने
बांदा (उत्तर प्रदेश) में एक दहेज पीड़िता से 'आपका चेहरा मासूम लगा, आपको छूने का मन कर रहा था' कहने वाले दारोगा का ऑडियो सामने आया है। ऑडियो में दारोगा कह रहा है, "इतनी खूबसूरत हो...तुमको एक नहीं, 10 आदमी मिल जाएंगे...तुमसे अच्छा वह (पति) नहीं है।" दारोगा ने आगे कहा, "आज तुम्हारी वजह से मैं परेशान हुआ...उसकी भरपाई करना।"