'इंडियन आइडल 12' के विजेता पवनदीप की हुईं 3 और सर्जरी, 8 घंटे तक चला ऑपरेशन
'इंडियन आइडल-12' के विजेता पवनदीप राजन की गुरुवार को 3 और सर्जरी हुई हैं। उनकी टीम ने बताया, "उनके बहुत सारे टेस्ट हुए जिसके बाद उन्हें शाम 7 बजे ऑपरेशन थिएटर में ले जाया गया। 8 घंटे उनका ऑपरेशन चला।" टीम ने कहा, "कुछ बड़े फ्रैक्चर्स का सफलतापूर्वक ऑपरेशन किया गया। वह फिलहाल आईसीयू में डॉक्टर्स की निगरानी में हैं।"