'इससे धंधा ही करवा दे...', राधिका की दोस्त ने बताया राधिका के पिता को लोग क्या ताने देते थे
टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव की दोस्त हिमांशिका ने दावा किया है कि राधिका के पिता ने लोगों की बातें सुनकर अपनी बेटी की हत्या कर दी। हिमांशिका ने कहा, "लोग ताने मारते थे- 'इससे धंधा ही करवा दे। अब तो यह मेकअप करने लगी है, छोटे कपड़े पहनने लगी है। अब तू इसके पैसों पर पलने लग गया है'।"