'उमराव जान' की री-रिलीज़ पर आशा भोसले ने गाया 'ये क्या जगह है दोस्तों', रेखा ने लगाया गले
मुंबई में गुरुवार को फिल्म 'उमराव जान' की री-रिलीज़ पर सिंगर आशा भोसले ने फिल्म का गाना 'ये क्या जगह है दोस्तों, ये कौन सा दयार है' गाया जिसका वीडियो ऑनलाइन सामने आया है। इस दौरान आशा भोसले के पास खड़ीं रेखा ने उन्हें गले लगाया और उनके साथ गाना गाया। फिल्म 'उमराव जान' वर्ष 1981 में रिलीज़ हुई थी।