'उरी' व 'दंगल' के मेकअप आर्टिस्ट विक्रम गायकवाड़ का हुआ निधन, आमिर ने जताया शोक
राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार विजेता मेकअप आर्टिस्ट विक्रम गायकवाड़ का शनिवार को 65 वर्ष की उम्र में मुंबई में निधन हो गया। वह 'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक', 'दंगल' और 'पीके' जैसी फिल्मों में मेकअप आर्टिस्ट रहे थे। उनके निधन पर ऐक्टर आमिर खान ने कहा, "विक्रम अपनी कला के मास्टर थे। आपको अलविदा कहने में दुख हो रहा है...आपकी याद आएगी।"