'उसने मेरे कपड़े फाड़ दिए, किसी ने मदद नहीं की'; दिल्ली में चेन छीने जाने पर महिला सांसद

कांग्रेस सांसद आर सुधा ने दिल्ली में चेन छीने जाने की घटना पर कहा है, "उसने मेरी चेन खींची व कपड़े फाड़ दिए…मैं चिल्लाई लेकिन किसी ने मदद नहीं की।" उन्होंने कहा, "अब भी सदमे में हूं…दिल्ली की कमान एक महिला संभाल रही हैं...लेकिन सुरक्षा कहां है?...अगर उस बदमाश ने मेरी गर्दन काट दी होती तो मैं वहीं मर जाती।"

Load More