'ऐ बेटा रुक जा…'; वीडियो कॉल पर गिड़गिड़ाती मां के सामने मुंबई में बेटे ने लगाई फांसी
मुंबई (महाराष्ट्र) में जोधपुर निवासी मुज़ाहिद नामक युवक ने अपनी मां को वीडियो कॉल कर उनके सामने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना का एक वीडियो भी सामने आया जिसमें महिला कहती सुनाई दी, "ऐ मुज़ाहिद रुक जा...बेटा रुक जा।" युवक ने आत्महत्या से पहले कथित तौर पर कहा था, "बहुत कर्ज़ हो गया है...अब जीने की हिम्मत नहीं बची।"