'ऐक्ट्रेस की मां को मसाज दे रहा था तभी...' इस वाकये पर अमिताभ ने खेर का उड़ाया था मज़ाक
अभिनेता अनुपम खेर ने 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' में 'हम' फिल्म का एक किस्सा साझा किया है। उन्होंने कहा, "मैं अभिनेत्री शिल्पा शिरोडकर की मां को मसाज दे रहा था और तभी लाइट चली गई। (उसी बीच) शिल्पा जी की मां कह रही थीं, 'ओह अनुपम' तो अमित (अमिताभ बच्चन) जी ज़ोर से बोले 'भैया लाइट जल्दी लेकर आओ'।"