'ऐश्वर्या राय बनने की कोशिश' कहे जाने पर भड़कीं उर्वशी रौतेला, कहा- मैं ब्लूप्रिंट हूं
ऐक्ट्रेस उर्वशी रौतेला ने कांस फिल्म फेस्टिवल में अपने लुक के लिए ट्रोल होने और '0 करिश्मा वालीं ऐश्वर्या राय बनने की कोशिश' जैसे आर्टिकल्स को लेकर पोस्ट किया है। उन्होंने लिखा, "ऐश्वर्या आइकॉनिक हैं लेकिन मैं किसी की डुप्लीकेट बनने नहीं आई। मैं ब्लूप्रिंट हूं।" उन्होंने लिखा, "अगर मेरा लुक-स्टाइल या आत्मविश्वास आपको असहज करता है...तो गहरी सांस लीजिए।"