'ऐसिड जाता है तब बच्चा पैदा होता है'...शख्स को डांटते बिहार के अफसर का वीडियो हुआ वायरल

पूर्णिया (बिहार) का एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें एक मामले की जांच करने पहुंचा एक अधिकारी स्थानीय नेता को डांटता दिख रहा है। कल्याण विभाग के उपनिदेशक बताए जा रहे अधिकारी ने नेता को फटकारते हुए कहा, "हर चीज़ का इतिहास होता है...मां-बाप एक-साथ सोते हैं, ऐसिड जाता है तब बच्चा पैदा होता है...इस कहानी के पीछे राज़ है।"

Load More