'ऑपरेशन सिंदूर' के बीच केंद्र ने जारी किया अक्षरधाम मंदिर, संसद, ताज होटल व पुलवामा हमले का वीडियो

'ऑपरेशन सिंदूर' के बीच पीआईबी ने भारत में हुए बड़े आतंकी हमलों का वीडियो शेयर किया है। इसमें 2001 के संसद हमले (9 मौत), 2002 के अक्षरधाम हमले (31 मौत), 2008 के मुंबई हमले (164 मौत), 2016 के उरी हमले (20 मौत), 2019 के पुलवामा हमले (40 मौत) और 2025 के पहलगाम हमले (26 मौत) का वीडियो शामिल है।

Load More