'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद से अब तक डिफेंस शेयरों में आई है 140% तक की तेज़ी

'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद से अब तक बीएसई पर डिफेंस से जुड़ी 9-कंपनियों के शेयरों में 70-140% तक की तेज़ी देखने को मिली है। इनमें गार्डन रीच शिपबिल्डर्स (140%), डेटा पैटर्न्स (114%), पारस डिफेंस (98%), ऐस्ट्रा माइक्रोवेव प्रोडक्ट्स (82%), मिश्र धातु निगम (81%) आदि कंपनियां शामिल हैं। भारत ने पहलगाम (जम्मू-कश्मीर) हमले के जवाब में 'ऑपरेशन सिंदूर' लॉन्च किया था।

Load More